18 मार्च 2018 से होगी नवरात्रि पूजा की सुरुआत,जानिए कथा एवम इतिहास

chaitra navratri durga puja 2018
मां शैलपुत्री, नवरात्रे में प्रथम पूजा अर्थात पहले दिन की पूजा मां चंद्रघंटा के रूप में किया जाता है।
माँ शैलपुत्री प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा से नवरात्री दुर्गा पूजा की सुरुआत की जाती है। माँ शैलपुत्री पर्वत राज हिमालय की पुत्री के रूप में जानी जाती है। शैलपुत्री जिनके सिर आधा चाँद माता सुशोभित है और उनका सवारी नंदी है । chaitra navratri durga puja 2018
द्व्तीय मां ब्रह्मचारिणी, नवरात्रे में द्व्तीय को पूजा अर्थात दूसरे दिन की पूजा मां चंद्रघंटा के रूप में किया जाता है। देवी दुर्गा का दूसरा रूप ज्ञान की देवी ब्रह्मचारिणी के लिए नवरात्रे के दूसरे दिन की पूजा की जाती है। माँ ब्रह्मचारिणी के हाथ में पद्म (कमल फूल), रुद्राक्ष की माला, और कमंडल सुशोभित है और इन्हे ज्ञान की देवी मन गया है । chaitra navratri durga puja 2018
माँ शेर की सवारी करती हैं । chaitra navratri durga puja 2018
मां चंद्रघंटा, तृतीय पूजा अर्थात तीसरे दिन की पूजा मां चंद्रघंटा के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा का तीसरे रूप चन्द्रघण्टा, शांति और समृद्धि के लिए नवरात्रे के तीसरे दिन की पूजा माँ चंद्रघंटा को समर्पित की जाती है। चंद्रघंटा घंटी के आकार में हैं उसके माथे पर आधा चाँद है। वह दिव्य आकर्षक सुनहरा रंग की है और शेर की सवारी करती है । उनके दश हाथ, तीन आँखें हैं और उसके हाथो में सशत्र सुसज्जित है।
18 मार्च 2018 को मनाया जाएगा उगादी त्यौहार,जानिए कथा एवम इतिहास
चतुर्थ मां कुष्मांडा, नवरात्रे में चतुर्थ पूजा अर्थात चौथे दिन की पूजा मां कुष्मांडा के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा के चौथे रूप नवरात्रे के चौथे दिन मां कुष्मांडा को समर्पित होकर किया जाता है। मां कुष्मांडा को आठ हाथ है और उसके माथे पर सोने का मुकुट है। उनके हाथ में सशत्र की चमक और गले में माला सुशोभि है । माँ शेर की सवारी करती हैं । Navratre, Durga puja first day
पंचम मां स्कंदमाता, नवरात्रे में पंचम पूजा अर्थात पांचवें दिन की पूजा मां स्कंदमाता के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा के पांचवें रूप की पूजा नवरात्रे के पांचवें दिन की जाती है, जो स्कंदमाता को समर्पित मन गया है। स्कंदमाता नाम का अर्थ प्रभु स्कान्देय या कार्तिकेय की माँ है। स्कंदमाता का वर्णन उनके हाथ में कमल का फूल व सशत्र सुशोभित है । स्कंदमाता को रचनात्मकता और संचार की देवी के रूप में जाना जाता है। chaitra navratri durga puja 2018
माता कालरात्रि चार भुजाओं वाली है। Navratre, Durga puja first day
षष्ठी मां कात्यायिनी, नवरात्रे में षष्ठी पूजा अर्थात छठे दिन की पूजा मां स्कंदमाता के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा के छठे रूप नवरात्रे के छठे दिन की पूजा माँ कात्यायिनी देवी को समर्पित है यह नाम उसके भक्त कात्यायन से आया है। अपनी बेटी के रूप में पैदा करने के लिए वह देवी को चाहता था और उनपर प्रसन्न होकर माँ उनके घर देवी कात्यायनी के रूप में प्रकट हुयी और महिसासुर का बद्ध किया। chaitra navratri durga puja 2018
इतना फायदेमंद है फिर भी आप इसे क्यों नहीं खाते है
सप्तम मां कालरात्रि, नवरात्रे में सप्तम पूजा अर्थात सातवें दिन की पूजा मां कालरात्रि के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा की सातवीं रूप नवरात्रे के सातवें दिन की पूजा कालरात्रि माता को समर्पित है । माता कालरात्रि चार भुजाओं वाली है। दो हाथ में सशत्र और दो हाथ आशीर्वाद की मुद्रा और अभय की मुद्रा में खडग, वज्र स्य्क्थे लिए हुवे विराजती हैं । माँ कालरात्रि की सवारी गधा है। माता हर संकट व खतरे से अपने भक्तों की रक्षा करती है। chaitra navratri durga puja 2018
देवी दुर्गा की नौवीं रूप नवरात्रे के नौवें दिन Navratre, Durga puja first day
अष्टमी मां महागौरी, नवरात्रे में अष्टमी पूजा अर्थात आठवें दिन की पूजा मां महागौरी के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा की आठवीं रूप नवरात्रे के आठवें दिन की पूजा जो महागौरी को समर्पित है। माता महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती है हाथ में त्रिशूल और डमरू रखती है। वे एक सफेद बैल की सवारी करती हैं । उसके मंत्र श्वेते वृषे समरुधः श्वेताम्बर-धारा शुचि है ! महागौरी शुभम दद्यान्महदेव -प्रमोददा !! chaitra navratri durga puja 2018
नवम मां सिद्धिदात्री, नवरात्रे में नवम पूजा अर्थात नौवें दिन की पूजा मां सिद्धिदात्री के रूप में किया जाता है।
देवी दुर्गा की नौवीं रूप नवरात्रे के नौवें दिन की पूजा की जो माँ सिद्धिदात्री को समर्पित है। माँ सिद्धिदात्री कार्यों को सीधी देने के लिए जनि जाती हैं और ये सभी रूपों के सम्मिलित रूप को दर्शाती है। chaitra navratri durga puja 2018
इस तरह हे श्रद्धालुओं नवरात्री में इन नौ देविओं की पूजा सिद्धि से सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं प्रेम से बिलिये जय माता दी।
आईये इस वर्ष 2018 में दुर्गा पूजा नवरात्रे के शुभ समय टाइम क्या है किस डेट तारीख को कौनसा पूजा पड़ेगा जाने।
नवरात्रि पहले शुरू 18 मार्च 2018 – मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि के दूसरे 19 मार्च 2018 – मां शैलपुत्री
नवरात्रि तीसरा 20 मार्च 2018 – शिद्धिदायत्री
नवरात्रि चौथा, 21 मार्च 2018 – मां महन गोरी
नवरात्रि पांचवां, 22 मार्च 2018 – मां कालरात्रि
नवरात्रि छठी, 23 मार्च 2018 – मां कात्यायनी
नवरात्रि के सातवें, 24 मार्च, 2018- मां स्कंद माता
नवरात्रि आठ, 25 अक्टूबर, 2018 – मां कुष्मांडा
नवरात्रि नौवीं, 26 अक्टूबर, 2018 – मां चंद्रघंटा